समाधान शिविर में मुख्यमंत्री ने की घोषणा
रायपुर 07 मई 2017
लोक सुराज अभियान में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जहां सरकारी काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सराहनीय परिणाम देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहन भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज सिहावा में आयोजित समाधान शिविर में जनपद पंचायत नगरी के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी (प्रभारी सी.ई.ओ.) श्री रामचन्द्र साहू को उनके रिटायरमेंट के आठ माह पहले एक वर्ष की सेवा वृद्धि देने की घोषणा की। समाधान शिविर में मुख्यमंत्री को बताया गया कि श्री साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और मनरेगा में श्रमिकों की मजदूरी भुगतान के लिए तत्परता से काम किया। उनका कार्य सराहनीय रहा। श्री साहू अगले आठ में रिटायर हो जाएंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार उन्हंे एक वर्ष की संविदा नियुक्ति दी जाएगी। श्री साहू का मूल पद विकास विस्तार अधिकारी का है। मुख्यमंत्री ने सिहावा के समाधान शिविर में जनता को सम्बोधित करते हुए वहां बैंक स्थापना, वन विभाग के स्थायी निस्तारी डिपो, डोंगरीपारा मंे पांच सौ मीटर सीमेंट कांक्रीट सड़क, मुकुंदपुर से लखनपुर तक आठ किलोमीटर सड़क निर्माण, सिहावा के श्रृंगी ऋषि आश्रम में सौर ऊर्जा से प्रकाश व्यवस्था, महानदी के उदगम क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने सहित कई घोषणाएं की।
क्रमांक-618/स्वराज्य