Monday, 29 May 2017

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगी

रायपुर, 29 मई 2017

 महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू कल महिला सशक्तिकरण पर नयी दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में भाग लेंगी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली महिला आयोग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर एक दिन का सम्मेलन नयी दिल्ली स्थित होटल इंपीरियल में मंगलवार 30 मई को किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण आंदोलन को आगे बढ़ाने, लिंग आधारित हिंसा को रोकने के साथ-साथ महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा को बढ़ाने के मौजूदा प्रयासों को मजबूत करना है।
सम्मेलन में प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए किए गए सर्वोत्तम पहल और चुनौतियों पर प्रकाश डाला जाएगा।
श्रीमती साहू 31 मई को केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेन्द्र सिंह व सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलौत से सौजन्य मुलाकात करेंगी। श्रीमती साहू 31 मई को रायपुर लौट आयेगी। 

क्रमांक-944/चित्ररेखा


प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...