Monday, 22 May 2017

मुख्यमंत्री ने डिस्टलरी हादसे पर चिन्ता व्यक्त की : सभी उद्योगों को सुरक्षा मानकों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश

रायपुर, 22 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राज्य के बिलासपुर जिले के ग्राम छेरकाबांधा (विकासखण्ड-कोटा) स्थित एक डिस्टलरी में हुए हादसे में छह मजदूरों के झुलसने की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा है कि इन सभी घायल मजदूरों का बेहतर से बेहतर इलाज करवाया जाए। डॉ. सिंह ने इस डिस्टलरी के बायलर की टंकी में आग से विस्फोट होने की इस घटना पर चिन्ता व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि इस हादसे को देखते हुए सभी उद्योगों में मानव जीवन की सुरक्षा से जुड़े मानकों का गंभीरता से पालन करवाया जाए। मुख्यमंत्री ने सभी उद्योगों को अपने-अपने कारखानों में मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और इसके लिए हर प्रकार के आवश्यक तकनीकी उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने श्रम विभाग और औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के अधिकारियों से कहा है कि सभी डिस्टलरियों और अन्य उद्योगों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए और वहां के सुरक्षा प्रबंधों की सतत मॉनिटरिंग की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वाले उद्योगों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। 
क्रमांक-854/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...