Tuesday, 16 May 2017

रायपुर : राज्य में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू : उच्च शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक


एन.एस.एस. के विद्यार्थियों के लिए 15-21 जून तक होगा योग फेस्ट का आयोजन
एन.एस.एस. की वार्षिक पत्रिका ’समर्पण’ और टेलीफोन डारेक्टरी का विमोचन

 रायपुर 16 मई 2017

  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी छत्तीसगढ़ में भी शुरू हो गयी है। यह दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने भी इसके लिए अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है। इस सिलसिले में उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विभागीय अधिकारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के अधिकारियों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के प्राध्यापकों की बैठक ली। श्री पाण्डेय ने उन्हें योग दिवस के पहले 15 जून से राज्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों से जुड़े छात्र-छात्राओं का शिविर योग फेस्ट के रूप में आयोजित करने के निर्देश दिए। ये शिविर 21 जून तक चलेंगे।
बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना की वार्षिक पत्रिका ‘समर्पण’ और एक टेलीफोन डायरेक्टरी का भी विमोचन किया। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि पिछले वर्ष राजधानी रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 4 दिवसीय योग-फस्ट शिविर आयोजित किया गया था, जिसमे राज्य के एन.एस.एस. के विद्यार्थी शामिल हुए थे। उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्र-छात्राओं के अध्ययन के साथ ग्रामीण परिवेश को जानने और समझने तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वाह हेतु अवसर प्रदान करते है। ऐसे शिविरों का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक विकासोन्मुखी कार्यक्रमों से जोड़ा भी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी योग के फायदे के बारे में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के लोगों तक पहुंचा सकते हैं। योग सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है यह व्यक्ति के शारिरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजुर ने अपने कॉलेज के अनुभवों को साझा किया और कहा कि वे भी छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े थे। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े सभी लोगो को उनके अच्छे सामाजिक कार्यो के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। बैठक में डॉ. समरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक मंे पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उल्लेखनीय कार्यो का प्रस्तुतिकरण दिया गया।

क्रमांक-750/पराशर

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...