रायपुर, 23 मई 2017
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में धमतरी जिले के शिल्पकार श्री मनोज कुमार गंगबेर ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने श्री टंडन को पत्थर से तराशी गई स्वनिर्मित मूर्ति भेंट की। राज्यपाल ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्री गंगबेर ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से पत्थर की मूर्तियां बना रहे हैं और उन्हें इस हेतु अनेक पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
क्रमांक:- 859 /हर्षा