रायपुर, 29 मई 2017
लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज विभागीय कार्यो की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक नवीन विश्राम गृह में की। श्री मूणत ने बैठक में 28 मई तक हुए कार्यो की जानकारी ली। प्रदेश के संभागवार प्राप्त आवंटन एवं व्यय वर्ष 2017-18, गत वित्तीय वर्ष में हुए सर्किल/डिविजनवार व्यय की स्थिति, वर्तमान एजेंसी की स्थिति (वर्ष 2016-17 में प्राप्त प्रशासकीय स्वीकृति निविदा की जानकारी) जून, जुलाई तथा अगस्त तक संभावित व्यय की जानकारी, अगस्त 2017 तक क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यो की जानकारी, वार्षिक संधारण कार्यो के प्रस्ताव तथा बजट वर्ष 2017-18 में प्रस्तावित कार्यो के प्राक्लन की स्थिति आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव लोक निर्माण विभाग श्री सुबोध सिंह, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री अनिल राय, उप सचिव श्री जे.एम. लूलू, प्रमुख अभियंता श्री जी.के. प्रधान समेत सभी मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता शामिल हुए।
श्री मूणत ने अधिकारियों से कहा कि स्वीकृत कार्यो का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। स्थल निरीक्षण के आधार पर ही निविदा लगाना चाहिए। निविदा के साथ ही चेक लिस्ट जारी होनी चाहिए तथा निविदा की सारी प्रक्रिया 45 दिन में पूरे हो जाने चाहिए। श्री मूणत ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा विभाग को सौंपे गए कार्यो को गंभीरता से लेते हुए समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता में सुधार लाने के तरीके पर भी विचार-विमर्श किया।
श्री मूणत ने वर्तमान एजेंसी की स्थिति, मूल कार्य, एल.डब्ल्यू.ई., एन.एच.डी.पी. नवीनीकरण तथा जमा मद आदि की जानकारी ली। श्री मूणत ने बैठक में छत्तीसगढ़ निर्माण के पूर्व एवं बाद में निर्मित किए गए पुलों की जानकारी, सेतु कार्यो की अद्यतन की स्थिति तथा जून 2018 तक पूर्ण होने वाले कार्यो के लक्ष्य पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि फिल्ड के इंजीनियर को टेªंड करना चाहिए, फाईल पेडिंग नहीं होना चाहिए, स्थल का सही चयन होना चाहिए तथा समय-सीमा में भी काम पूरा होना चाहिए। गरियाबंद तथा बलौदाबाजार के कम्पोजिट बिल्डिंग तथा सर्किट हाऊस की जानकारी ली। मुख्यमंत्री द्वारा बताए गए 300 कार्यो की स्थिति की जानकारी ली। निविदा नियम में संशोधन तथा पूरक प्रस्ताव के बारे में भी चर्चा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो से संबंधित कोई भी शिकायत न आने दें।
क्रमांक-949/कोसरिया