Monday, 22 May 2017

विशाल श्रमिक सम्मेलन दस अगस्त को: श्री राजवाडे़ : छब्बीस हजार श्रमिकों को दी जाएगी सिलाई मशीन और सायकिल : बड़गांव शिविर मे एक हजार 314 आवेदनों का हुआ निराकरण

रायपुर, 20 मई 2017
प्रदेश के श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े ने बताया कि आगामी 10 अगस्त 2017 को जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के समीप स्थित ग्राम पटना में विशाल श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के योजनाओं के तहत संगठित और असंठित क्षेत्र के 26 हजार से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को सिलाई मशीन, सायकल एवं टूल किट निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। उन्हांेने अधिक से अधिक संख्या में श्रमिकों को श्रम विभाग में  पंजीयन कराने और श्रम सम्मेलन में आकर योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
 श्री राजवाड़े 20 मई को कोरिया जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत बडगांव में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। शिविर में बडगांव नरकेली, मोदीपारा, जामपानी, बरपारा, झरनापारा, कदमनारा, चारपारा और आमापारा ग्राम पंचायत के निवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राज्य व्यापी लोक सुराज अभियान के अंतिम दिन बडगांव में समाधान शिविर में एक हजार 314 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। शिविर में बताया गया कि समुचित पेयजल व्यवस्था के लिये जिन स्थानों में भू-जल स्तर गिरा है वहां हैंडपंपों में राईजर पाईप लगाया जाएगा, मरम्मत योग्य हैंडपंपों का मरम्मत किया जाएगा और जरूरत के मुताबिक नये हैंडपंप भी स्थापित किये जाएंगे। बडगांव कलस्टर मंे 62 आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान करने, 26 नये राशन कार्ड जारी करने, 27 लोगों का नाम जारी राशन कार्ड में जोडने, नामांतरण के 26, बंटवारा के 47 और सीमांकन के 16 प्रकरणों की निराकरण करने की जानकारी दी गईं। इसी तरह 36 किसानों को किसान किताब और 36 किसानों को वन अधिकार पत्रक, 21 हैंडपंप की स्वीकृति प्रदान की गई।
क्रमांक-852/सी.एल.

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...