रायपुर 16 मई 2017
लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने लोक सुराज अभियान के दौरान जिला मुख्यालय बेमेतरा का दौरा किया। उन्होंने वहां निर्माणाधीन संयुक्त जिला कार्यालय भवन (कम्पोजिट बिल्डिंग) और विश्राम भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री मूणत ने अधिकारियों को निर्माण हो रहे सभी कार्यों में विशेष गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय के भवन निर्माण कार्य को आगामी 15 दिवस के भीतर हर हालत में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। राज्य शासन द्वारा बेमेतरा में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 19 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि स्वीकृत है। भवन के बन जाने से नागरिकों को अपनी समस्या के निदान के लिए अलग-अलग स्थानों पर जाना नहीं पड़ेगा। इससे एक ही छत के नीचे उनके कार्य सहजता से कम समय में हो जाएंगे। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री रीता शांडिल्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-745/प्रेमलाल