Sunday, 21 May 2017

रायपुर में आज हज यात्रियों ने सीखा उमरा अदा करना : पांच जिलों के 108 हज यात्रियों को हज प्रशिक्षण किट वितरित

रायपुर, 21 मई 2017

 छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा आज राजधानी रायपुर स्थित खालसा स्कूल में हज प्रशिक्षण तथा किट वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार-भाटापारा और कोरिया जिले के 108 हज यात्रियों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के उपरांत इन्हें हज किट का वितरण भी किया गया। इनमें 55 पुरूष और 53 महिला हज यात्री शामिल हुए। इस अवसर पर हज कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद सैफुद्दीन ने समस्त हज यात्रियों को यात्रा की मुबारकबाद देते हुए उन्हें प्रदेशवासियों तथा राज्य के लिए दुआ करने के लिए अपील की। शिविर में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मिर्जा एजाज बेग, उर्दू अकादमी अध्यक्ष मोहम्मद अकरम कुरैशी, उर्दू अकादमी उपाध्यक्ष मोहम्मद शफिक तथा राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष और हज यात्रियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री अशरफी ने कहा कि खुदा के हुक्म से ही सफरे हज में जाने का महत्वपूर्ण मौका मिलता है। इस ईबादत के लिए प्रदेश से जाने वाले यात्रियों को सरकार से हमेशा से ही हरसंभव मार्गदर्शन और सहायता मिलती रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम हज यात्रा के प्रशिक्षण को डिजीटल करने के लिए राज्य हज कमेटी को बधाई भी दी। शिविर में हज कमेटी के सचिव श्री साजिद मेमन द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष रमजान माह के पूर्व ही हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन जिलेवार किया गया है। इन शिविरों में हज यात्रियों को निःशुल्क हज प्रशिक्षण की तथा हज गाईड एप्स मुहैया कराया जा रहा है। 
क्रमांक-840/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...